आवारा कुत्तों के बाद अब बंदर का कहर, खौफ में जी रहे हैं नोएडा के लोग

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (02 मई 2023): प्रदेश का विंडो सिटी कहा जानेवाला शहर नोएडा के अलग अलग सेक्टरों में रहने वाले लोग खौफ में जी रहे हैं। दरअसल जहां एकतरफ लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। बच्चों और वृद्ध लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। आए दिन किसी ना किसी बच्चे या वृद्ध लोगों को आवारा कुत्तों द्वारा काटकर घायल करने की खबर आती रहती है। तो वहीं अब सेक्टर में रहने वाले लोग अब बंदरों के आतंक से खौफ में हैं।

वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो आज सुबह से ही काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो नोएडा सेक्टर 70 का बताया जा रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह से सेक्टरों में फ्लैट्स के खिड़की, दरवाजे और सामने लगे तारों पर आवारा बंदर कूदफान कर रहे हैं।

लोग इस खौफ में हैं कि ये बंदर घरों में ना घुस जाए और घरों में फर्नीचर, खाना को नुकसान ना करें और लोगों को जख्मी ना कर दें।

बड़ा सवाल ये है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा लाख नियम बनाने और एडवाइजरी जारी करने के बाद भी लोगों को आवारा कुत्तों से निजात नहीं मिल रही है वहीं अब बंदरों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है।।