नोवरा और प्राधिकरण ने चलाया आर आर आर अभियान

नॉएडा – आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने ग्राम रोहिल्लापुर सेक्टर 132  स्थित आनंद ब्लिस में आर आर आर अभियान में अपना योगदान दिया , गौरतलब है की यह अभियान नॉएडा प्राधिकरण द्वारा शहर में चलाया जा रहा है , जो आवासन  एवं शहरी कार्य मंत्रालय , भारत सरकार के ‘मेरी ज़िन्दगी , मेरा स्वच्छ शहर ‘ अभियान का एक हिस्सा है।  प्राधिकरण ने इस बाबत रिड्यूज , रियूज , रीसाइकल के लिए संग्रह केंद्र तो स्थापित किये ही हैं साथ ही जगह जगह कैंप लगाकर सामान एकत्रित भी किया जा रहा है , इसमें पुराने कपडे , जूते , किताबें आदि को ठीक करके उन्हें ज़रूरतमंदों तक पहुँचाया जायेगा एवं प्लास्टिक को रियुज़ करने की कोशिश की जाएगी।
नोवरा के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की यह एक बेहद पवित्र अभियान है , पर्यावरण के संवर्धन हेतु जो भी अभियान प्राधिकरण चलाएगा संस्था द्वारा उसका सहयोग किया जायेगा , नोवरा के माध्यम से सभी ग्रामीणों  जागरूक भी किया जाएगा के इस मुहीम में सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।  शहर को नंबर एक बनाने में अपना योगदान दें।  इस मुहीम को कारगर रूप से चलाने हेतु श्री तोमर ने सीईओ महोदया  श्रीमती ऋतू माहेश्वरी का और हेल्थ डीजीएम श्री एस पी सिंह का धन्यवाद् किया
आनंद ब्लिस के संस्थापक श्री विपिन तोमर ने कहा की ग्रामीणों के लिए ही नहीं शहरी जनता को भी जगाने की कोशिश की जायेगी , नॉएडा को अपना शहर मानकर इसे सबसे स्वच्छ बनाने हेतु और ज़रूरतमंदों से अपने कपडे , किताबें आदि साझा करने से बड़ा परोपकार कोई नहीं होता।  इस दौरान नोवरा के उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान ,महासचिव श्री पुनीत राणा , रोहिल्लापुर गाँव से श्री जगदीश सिंह तोमर , श्री जगत सिंह तोमर जी , श्री सोनू यादव , श्री हरिंदर यादव , नोवरा के युवा सदस्य श्री आश्विन ,आरुष समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे , नॉएडा प्राधिकरण की तरफ से श्री अवनीश  कुमार चौहान ने उपस्थिति दर्ज़ कराई।