निवेश और रोजगार का हब बन रहा नया उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

टेन न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ (18 जून, 2023): आज लखनऊ में औद्योगिक विकास और खाद्य प्रसंस्करण नीति के अंतर्गत 232 करोड़ प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ने उद्यमी मित्र योजना के अंतर्गत 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको इस क्षेत्र में कई बार लालच देने का प्रयास किया जाएगा कई बार आपके मनोबल को तोड़ने के लिए कहा जाएगा लेकिन आपको बिना झुके बिना डरे बिना बहके प्रदेश की 25 करोड़ जनता को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कार्य करना है। और सभी उघमी मित्रों को संदेश देते हुए कहा कि आपके विश्वास के साथ विश्वासघात करने की छूट हम किसी को नहीं देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डबल इंजन की सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में निवेश और रोजगार है। सभी उम्मीदों और उद्यमी मित्रों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं।।