स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान हासिल करने को लेकर नोएडा में ‘इंडियन स्वच्छता लीग’ कार्यक्रम का शुभारंभ

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा, (17 सितंबर, 2023): भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी विकास मंत्रालय (MOHUA) द्वारा संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा को प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु जनभागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इसी क्रम में भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी विकास मंत्रालय (MOHUA) द्वारा ‘इण्डियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम’ आरम्भ किया गया है। इण्डियन स्वच्छता लीग कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में युवाओं के नेतृत्व में भारत की पहली अंतर-शहर प्रतियोगिता है। लेह से कन्याकुमारी तक 1800 से अधिक शहर अपने शहर के लिए एक टीम गठित करके भाग लेंगे।

नोएडा शहर में भी उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन 15 सितंबर 2023 से 17 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। इस हेतु नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक टीम का गठन किया गया है। टीम का नाम नोएडा नाईट्स’ है एवं रेडियो जॉकी गिन्नी को टीम का कप्तान बनाया गया है। आर०जे० गिन्नी रेडियो सिटी की पुरस्कार विजेता आर०जे० है, वह रेडियो सिटी 91.1 FM पर मॉर्निंग शो सुनो ना दिल्ली होस्ट करती है।

इसी क्रम में आज दिनांक 17 सितंबर 2023 को प्रातः 7 बजे से सैक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में जन भागीदारी बढ़ाने हेतु ‘Cyclothon’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक भव्य साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली में ईसाईकिल का उपयोग किया गया, Cyclothon में ई-साइकिल चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। डीजल एवं पेट्रोल चलित वाहनों से होने वाले प्रदूषण एवं ई-साइकिल से पर्यावरण को होने वाले फायदों के विषय में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण से एस०पी० सिंह उप महाप्रबन्धक/ वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य), विजय रावल परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य – प्रथम), गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (H & SWM) उपस्थित रहे। साथ ही नौएडा नाइट्स टीम की कप्तान आर०जे० गिन्नी, प्रिंस गुप्ता, चैलेंजर्स ग्रुप मैसर्स गाईडेड फॉर्च्यून समिति (NGO) के सदस्य एवं भारी संख्या में आमजनमानस ने भी प्रतिभाग किया।

इण्डियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम के अर्न्तगत नोएडा के विभिन्न स्कूलो छात्र-छात्राओं के मध्य Waste to Art Competition कराया गया। प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा पुराने अखबार टूटे खिलौने आदि जैसी अनावश्यक वस्तुओं से सुन्दर पेंटिंग अथवा खिलीने आदि का निर्माण किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को उप महाप्रबन्धक (जन स्वास्थ्य) द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया।।