नोएडा में इसी महीने होगा “डॉग शो” का आयोजन, निरीक्षण के दौरान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने दिए कई अहम निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06 दिसंबर 2023): नोएडा सेक्टर-137 के 3 एकड़ क्षेत्र में निर्मित डॉग पार्क का नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक (उद्यान), उप निदेशक (उद्यान), खंड तृतीय वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक खंड-प्रथम सहायक निदेशक (उद्यान), प्रबंधक (सिविल उद्यान) खंड तृतीय उपस्थित रहे। निरीक्षण में कई बिन्दुओं पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अंतर्गत डॉग पार्क में “डॉग शो” के आयोजन हेतु स्टेज बनाया जाएगा, साथ ही डॉग पार्क में स्थित वॉटर बॉडी में पानी भरने की सुविधा होगी। डॉग पार्क में डॉग्स के खेलने हेतु उपकरण एवं हर्डल कोर्स बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

डॉग पार्क में भ्रमण करने वाले डॉग्स हेतु पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी, वहीं डॉग पार्क में डॉग्स के लिए ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस के कार्य शीघ्र कराए जाएंगे। डॉग पार्क की चार दिवारी पर थीम पेटिंग कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

डॉग पार्क में डॉग्स मालिकों के वाहनों की पार्किंग हेतु पार्किंग बनाई जायेगी। डॉग पार्क में निर्मित पाउंड्स को फिल्टरेशन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। डॉग पार्क में माह दिसंबर में “डॉग शो” भी कराने को कहा गया।