बड़ी खबर: नोएडा प्राधिकरण को मिला ‘वॉटर वॉरियर’ अवार्ड

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06 फरवरी 2024): भारत सरकार एवं यूनेस्को द्वारा संयुक्त रूप से समर्थित वर्ल्ड वाटर अवॉर्ड्स 2024- 25 के लिए दो विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट एसटीपी गवर्नमेंट एवं वाटर रीयूज प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर में नोएडा प्राधिकरण को ‘वॉटर वॉरियर’ का सम्मान दिया गया है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने यह सम्मान नोएडा प्राधिकरण को दिया है। प्राधिकरण की तरफ से सतीश पाल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा; एवं आर.पी.सिंह, उपमहाप्रबंधक; कार्यक्रम में नोएडा को रिप्रेजेंट कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन वॉटर डाइजेस्ट वॉटर अवार्ड टीम द्वारा जेपी होटल, बसंत कॉन्टिनेंटल नई दिल्ली में किया गया।

 

नोएडा प्राधिकरण को क्यों मिला यह अवार्ड

• वर्तमान में नोएडा क्षेत्र के अन्तर्गत कुल चार सीवर डिस्ट्रक्ट के द्वारा कुल 8 अदद सीवेज शोधन संयंत्र (Sequential Batch Reactor) पद्धति पर संचालित है।

• कुल 260 MLD का ट्रीटेड वॉटर (शोधित जल) की उपलब्धता वर्तमान में है।

• 260 MLD शोधित जल की कुल मात्रा में से लगभग 70-75 MLD मात्रा का उपयोग भू-जल स्तर सुधार के दृष्टिगत सिंचाई हेतु हरित पट्टी पार्क, गोल्फ कोर्स, वैटलैण्ड, निर्माण गतिविधियों, अग्निशमन, तालाब एवं सड़क छिड़काव इत्यादि हेतु उपयोग वर्तमान में किया जा रहा है।

उपरोक्त कारणों एवं पानी की समुचित व्यवस्था और री-साइकिल की दुरुस्त व्यवस्था के कारण ही नोएडा प्राधिकरण को इस सम्मान से नवाजा गया है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।