एक ही बारिश में नाले में तब्दील हुई नोएडा क ी सड़कें, लगा जाम

नोएडा – नोएडा एनसीआर में कल रात से रुक रुक हो रही बारिश ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण की साफ सफाई की पोल खोल दी है
जगह जगह पानी की निकासी ना होने से नाले भर गए है जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई थी,
शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए अनेक दावे करने वाले प्राधिकरण की पोल आज थोड़ी सी ही बारिश ने खोल दी , अलग अलग सेक्टरों में नालो की सफाई के बाद मलबा सड़क पर ही डाल दिया गया है जिस कारण नाले तो साफ हो गए, लेकिन सड़के नालो में तब्दील हो गयीं है ।
सेक्टर 70 में मानव रचना स्कूल के पास नाले से निकाल कर गाद बाहर डाल दी गईं, जिससे सड़क ही गंदी नही हुई बल्कि ट्रैफिक जाम भी लगा दिया , यही हाल सेक्टर 8-9- और सेक्टर 10 का है हरौला मार्ग पर भी नाला साफ कर कीचड़ बाहर सड़क पर डाली गई जिसके चलते गंदगी ही गंदगी फैल गई है यदि समय पर मलबा सड़क से उठा लिया जाता तो सड़को को गंदा होने से बचाया जा सकता है इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण अधिकारी जल्द सफाई कराने की बात कह रहे है !