भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने का ली पट्टी बांधकर किया योग

नोएडा – भारतीय किसान यूनियन भानू के देशव्यापी आंदोलन के आठवें दिन आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सम्मान करते हुए अलग-अलग जगह काली पट्टी बांधकर योग किया जहां सरकार का ध्यान योग की तरफ है वहीं पर देश का किसान जो कि अन्नदाता है उसकी अनदेखी की जा रही है पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों की स्थिति बेहाल है जो कि चिंता का विषय है किसानों पर लाठी गोली आदि चलाकर उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है देश में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू नहीं की गई देश में किसान आयोग का गठन नहीं किया गया देश में फसल का समर्थन मूल्य लागत मूल्य के साथ 50% लाभ जोड़कर तय किया जाना चाहिए था वह नहीं किया गया किसानों के साथ साथ उनके बारिशों को दुर्घटना एवं मृत्यु पर कोई सुनिश्चित राशि प्रदान नहीं की जाती किसानों के बच्चों को शिक्षा में कोई समान नीति लागू नहीं है जिसकी वजह से किसान दिन पर दिन आत्महत्या करने पर मजबूर होता जा रहा है इसी दशा में भारतीय किसान यूनियन भानू ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सम्मान करते हुए किसानों की दशा को देखते हुए काली पट्टी बांधकर योग किया गौतम बुद्ध नगर में दादरी तहसील पर विकास गुर्जर के नेतृत्व में परी चौक पर जिलाध्यक्ष राजीव मलिक जी के नेतृत्व में सदर तहसील पर रमेश कसाना व जेवर मे राजमल जी के व नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेरठ मंडल एवं राजेश उपाध्याय नोएडा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में हाथ में काली पट्टी बांधकर योग दिवस मनाया सिटी मजिस्ट्रेट जी की तबीयत खराब होने की वजह से उनके पेशकार को किसान संबंधी ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रुप से मेघराज गुर्जर राजेश उपाध्याय राजेंद्र चौहान अरुण शर्मा चौधरी बिजेंदर अवाना रतन सिंह निरंकारी मुंदर यादव सतपाल मामा सुशील तोमर चतर सिंह चौहान हरवीर बाबा दीपक ओमदत्त चौहान रवि यादव मनोज यादव चौधरी वाली सिंह कुलबीर चौहान विक्रम प्रधान एडवोकेट लाट साहब लोहिया आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे