डीएम बीएन सिंह ने सेक्टर 3 हरोला सेक्टर 4 ,9,31, 2 5, 62 एवं सेक्टर 18 का सुबह स्थलीय निरीक्षण किया

नोएडा – जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के द्वारा नोएडा की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज सुबह 6 बजे अपने कैंप ऑफिस से सेक्टर 3 हरोला सेक्टर 4 ,9,31, 25, 62 एवं सेक्टर 18 का सुबह स्थलीय निरीक्षण करते हुए नालों की सफाई एवं अन्य सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। उनके भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव, एवं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी गण साथ में उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान पाया की अधिकतम नालियों एवं नालों में बहुत ही गंदगी भरी हुई पायी और सभी नालो एवं नालियों में पॉलिथीन की थैलिया बहुता की संख्या में जमा होना पाई। जिसके कारण शहर में डेंगू, मलेरिया, स्वाईन फ्लू आदि बीमारी पैदा करने वाला लरवा पनपने की आशंका बहुत अधिक बढ जाने पर डीएम ने इसे बहुत ही गम्भीरता से लिया हैं। जिलाधिकारी ने इस संबंध में शहर के नालों एवं नालियों की गुणवत्ता पूर्व सफाई कराने के उद्देश्य से प्राधिकरण के अधिकारियों को तत्काल पत्र प्रेषित करते हुए गंभीरता से लेने को कहा है और तुरंत कार्रवाई करते शहर के नालों की पर्याप्त समुचित सफाई कराने के लिए भी ध्यान आकर्षित किया गया है । डीएम के द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान लिए गए फोटो को भी पत्र के साथ भेजा है ताकि प्राधिकरण के अधिकारी इस प्रकरण में तत्काल कार्यवाही कर सके। इस संबंध में उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुराग भार्गव को भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि है उनके द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए नालो एवं नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव प्रमुखता के साथ कराया जाए, ताकि शहरवासियों को घातक बीमारियों से बचाया जा सके। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी के द्वारा यह भ्रमण आज प्रातः 6:00 बजे से आरंभ किया गया और 3 घंटे तक शहर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए नाले की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया और स्वयं गंदगी के संबंध में फोटो भी लिए गए।