नॉएडा : कूड़े के निस्तारण के लिए जल्द लगेगी सेक्टरों में मशीने

नॉएडा : जल्द ही कूड़े के निस्तारण के नॉएडा के सभी सेक्टरों में मशीने लगने जा रही है। नॉएडा अथॉरिटी ने पहल करते हुए इस काम के लिए पांच कम्पनियो को प्रजेंटेशन भी दे दिया है। कल इंदिरा गांधी कलाकेंद्र में अथॉरिटी ने आरडब्ल्यूए को ऐसी मशीनों से संबंधित पांच कंपनियों का प्रजेंटेशन दिया। प्रजेंटेशन के दौरान संबंधित कंपनियों ने 10 लाख से लेकर 35 लाख रुपये तक की मशीनों के बारे में बताया कि वह किस तरह कूड़े का निस्तारण करती हैं। एसीईओ आरके मिश्रा का कहना है कि हमने सभी आरडब्ल्यूए को इसका प्रजेंटेशन दिखा दिया है। अब जो लोग अपने सेक्टर में इसे लगवाना चाहते हैं नोएडा अथॉरिटी इसके लिए 75 फीसदी बजट देने को तैयार है। 25 फीसदी बजट आरडब्ल्यूए के खर्च करना होगा। अब देखना है नॉएडा अथॉरिटी ये स्कीम कितना सफल होती है क्योकि पहले भी इस स्कीम पर सभी आरडब्लूए के लोगो ने विरोध किया था।