नॉएडा : तीन महीने नहीं मिला जिला अस्पताल क े संविदाकर्मियों को वेतन,

नॉएडा : सेक्टर 31 स्थित जिला अस्पताल के संविदा कर्मचारियों ने एक बार से हड़ताल पर चले गए है। अस्पताल के कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से इनकी आर्थिक स्थिति काफी ख़राब होती जा रही है। इनमें लैब टेक्निशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डॉक्टर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों समेत 103 कर्मचारी शामिल हैं। इन्हें नवंबर से वेतन नहीं मिला है। वही कर्मचारियो ने अस्पताल प्रशासन के ऊपर आरोप लगाए है. नोएडा प्राधिकरण की तरफ से टेंडर में अभी उनका कार्यकाल चल रहा है, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने जानबूझकर अब तक फाइलों को प्राधिकरण के पास नहीं भेजा। इससे संविदाकर्मियों को वेतन मिलने में दिक्कत हो रही है। इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अजेय अग्रवाल ने बताया कि प्राधिकरण से कर्मचारियों के वेतन को लेकर बातचीत चल रही है। अब तक प्राधिकरण की तरफ से इसके लिए पैसा नहीं दिया गया है।