नॉएडा : डम्पिंग ग्राऊंड के विरोध में 8 अप्रै ल को होगा बड़ा विरोध प्रदर्शन

नॉएडा : एक बार फिर से डम्पिंग ग्राऊंड के विरोध में नोयडावासी सड़क पर उतरने का मन बना चुके है, जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन की बड़ी रणनीति के लिए सेक्टर 56 के

सामुदायिक केंद्र पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सेक्टर 54 में बनाए जा रहे नॉएडा प्राधिकरण के द्वारा डम्पिंग ग्राऊंड के विरोध में प्रदर्शन होगा। इस रणनीति में 21 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है , इसमें रिटायर्ड आईएएस गणेश शंकर त्रिपाठी और फोनरवा अध्यक्ष एन पी सिंह को इसकी बागडोर दी गयी है इस बैठक में सेक्टर-55, 56, 11, 12, 22, 23, 33, 34,

35, 52, 53, 60, 61 के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और आम लोगों ने हिस्सा लिया। बतादे सेक्टर 54 स्थित

फॉरेस्ट है और नॉएडा प्राधिकरण ने इसे

सिटी फॉरेस्ट घोषित किया हुआ है और अब प्राधिकरण के द्वारा ही यहाँ पर डम्पिंग ग्राऊंड बनाया जा रहा है और यहां पर कूड़ा डंप किया जा रहा है, जो यहाँ पर कूड़ा डालना गलत हैं। इस बैठक में सभी लोगो ने एक सुर में कहा कि हम सब फोनरवा के नेतृत्व में इसके विरोध की लड़ाई लड़ेंगे। इस बैठक में फोरनवा अध्यक्ष एन पी सिंह ने कहा कि इसी हफ्ते प्राधिकरण से मिलकर इसे हटाने की मांग करेंगे। अगर हमारी मांगों को नजरंदाज किया गया तो 8 अप्रैल से धरना प्रदर्शन होगा। जरूरत पड़ी तो हम एनजीटी और कोर्ट भी जाएंगे। अगर प्राधिकरण ने इस समस्या को लेकर कोई कदम नहीं उठाया तो फिर उसके बाद शहर की सभी आरडब्ल्यूए प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना शुरू कर देंगी।