नोएडा प्राधिकरण की उदासीनता से परेशान व्य ापारियों ने उठाया शौचालय निर्माण बीड़ा

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई एवं भंगेल सलारपुर व्यापारी वेलफ़ेयर एसोसिएशन के द्धारा भंगेल बाजार मे शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है । जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि यह फैसला भंगेल व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नोएडा विकास प्राधिकरण की उदासीनता के कारण उठाया , कई बार बाज़ारो मे शौचालय निर्माण को लेकर मांग की गई जिसमें सिर्फ अधिकारियों द्वारा आश्वाशन ही मिला | हकीकत ये है कि आज भी हाईटेक शहर विभिन्न बाज़ारो मे शौचालय उपलब्ध नही हैं । भंगेल बाजार में लगभग 2000 से अधिक दुकाने हैं , परंतु कोई शौचालय नही है । यहाँ खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों के लिए यह सबसे बड़ी समस्या है की मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी और शौचालय भी नही है | जबकि अधिकतर ग्राहक परिवार के साथ खरीदारी करने आते हैं जिसमे बच्चे एवं महिलाएं मुख्य रूप से होती हैं जिनके लिए यह एक गंभीर समस्या थी। भंगेल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि लगभग 2 किलोमीटर तक फैले बाजार मे कोई सुविधा प्राधिकरण द्वारा नही दी गई है समय समय पर मांग भी की गई ओर कईं पत्र भी लिखे गए परन्तु स्तिथि जस की तस ही रही इस बाबत जिलाधिकारी महोदय को सूचित किया जा चुका है पर अभी तक कोई कार्यवाही नोएडा प्राधिकरण द्वारा नही की गई। इसलिए बाजार के दुकानदारों ने मिल कर इस समस्या का समाधान निकाला ओर आपसी सहयोग से कम से कम 5- 6 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा है इसी के तहत आज पहले शौचालय निर्माण हेतु नीव रखने का कार्य संम्पन किया गया है और आगामी गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था के लिए भी व्यापार मंडल विचार कर रहा है । इस अवसर पर संदीप चौहान, योगेश भाटी, सत्त्ते भड़ाना, राजवीर, पंकज त्यागी, पंकज गुप्ता, बाबू लाल बंसल, मनोज कंसल, नितिन गर्ग,बृजेश त्यागी, विपिन गर्ग, विनोद नामदेव, चंद्रप्रकाश गौड़ सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।