डी एम् आर सी ने किया नॉएडा सिटी सेण्टर से स ेक्टर 62 इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी कॉरिडोर पर प्रह ला ट्रायल

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-62 इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का पहली बार ट्रायल किया !

यह ट्रायल तक़रीबन साढे छः किलोमीटर का किया गया !
हांलाकि ट्रायल केवल एक बार ही किया गया, जिसमे केवल सिविल वर्क पर ध्यान दिया गया है !

इस कॉरिडोर के खुलने पर दिल्ली से नोएडा सेक्टर-62 तक कम समय में पंहुचा जा सकता है ! इस नए कॉरिडोर में छः मेट्रो स्टेशन शामिल है ! इसमें सेक्टर-34, सेक्टर-52, सेक्टर-61, सेक्टर-59, सेक्टर-62 और आखरी में इलेक्ट्रॉनिक सिटी है !

डीएमआरसी के प्रवक्ता का कहना कि इस कॉरिडोर का निर्माण काफी चुनौती पूर्ण था ! इसकी वजह नेशनल हाइवे 24 के करीब इसका निर्माण करना था ! पुरे कॉरिडोर का निर्माण सेंट्रल वर्ज पर किया गया है ! यह अत्यंत वयस्त और भीड़ भाड़ वाले आवासीय और साथ ही नोएडा के कॉमर्सिअल छेत्रो से होकर गुजरता है ! जिसमे पूरा दिन ट्रैफिक चलता है !

नॉएडा का सेक्टर 62 एक औद्योगिक छेत्र है ! इस छेत्र में बहोत सारे लोग दिल्ली से काम करने आते है ! ट्रायल रन के दौरान सिविल कार्य में कोई टूट फुट या क्रेक नहीं आया है ! निरिक्षण के दौरान अलग अलग गति पर ट्रेन की ब्रेकिंग और इंटरकनेक्शन की जांच की गयी है !