“राजन श्रीवास्तव ने बांटे कम्बल, जूट बैग, और मच्छर दानी”

श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा और श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वाराआयोजित कार्यक्रम मेंसमाजसेवी श्री राजन श्रीवास्त ने आर्दश प्राथमिक विद्यालय, सेक्टर-11 और 12 (नॉएडा) में 500 बच्चों को कम्बल,जूट बैग, और मच्छर दानी का वितरण किया| लोगो को ठंड से बचाने के लिए ये एक नयी शुरुआत है|

विद्यालय में उपस्थित प्रिंसिपल श्रीमती गीता ने राजन जी के काम की सराहना करते हुए कहा की वो समाज और बच्चों के लिए बहुत अच्छे काम कर रहे हैं और उनको सबके स्वास्थ की बहुत चिंता रहती है| राजन कुमार ने अपने इस अभियान की शुरुआत अपनी जन्मदिन वाले दिन की और कहा की बच्चों की शुभकामनाये अर्जित करना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है| वे अभी तक अलग अलग स्कूलों में 5000 से जयादा बच्चों को बैग, कोइल और मच्छर दानी वितरित कर चुके हैं |

राजन जी ने समाज के सभी ज़िम्मेदार नागरिकों को आगे आके लोगों की मदद करने को कहा | उन्होंने ये भी कहा की समाज सेवा का कोई दाएरा नहीं होता और आप अपने आस पास ही ऐसे कई अवसर प्राप्त कर सकते हैं जिससे लोगों और समाज की मदद की जा सके| उपस्थित लोगों में अंजनी कुमार, संजीव माथुर, आलोक सिन्हा, कुलदीपक भटनागर, कविता भटनागर, अनिल गुप्ता, सुमित्रा, दीपा, प्रदीप, रितिका आदि ने भी दिलो जान से काम में सहयोग दिया|