समस्याओं को लेकर नोएडा डायलॉग संस्था ने ब ैठक का किया आयोजन , समाधान को लेकर हुई चर्चा

नोएडा डायलॉग के तत्वावधान में सेक्टर-62 पार्क एसेंट होटल में आरडब्ल्यूए व एओए की सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें शहर की समस्याओं पर चितन कर उनके निवारण को लेकर चर्चा की गई। सम्मेलन में आरएडब्ल्यू और एओए से करीब 60 पदाधिकारी मौजूद रहे।

नोएडा डायलॉग के संरक्षक व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि नोएडा में ग्लोबल सिटी बनने की क्षमता है और 2030 तक ऐसा करने की व्यक्तिगत संकल्प लिया हुआ है। उन्होंने आरडब्ल्यूए और एओए के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि उनके संकल्प को अब सामूहिक संकल्प बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम में उपस्थित फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि आरएडब्ल्यू के पदाधिकारी बहुत सेवा उपलब्ध करा रहे हैं और उन्हें भी पंचायतों की तरह फंड और मानदेय मिलना चाहिए। इस दौरान पीसी जैन, जेपी उप्पल, लखिदर सिंह, रणपाल सिंह मलिक, केके जैन, ज्योत्सना सिन्हा आदि रहे।