आम्रपाली केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू , बायर्स को काफी उम्मीदें

आम्रपाली केस के मामले में आज से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चलेगी | आपको बता दे की ये सुनवाई अगले तीन दिन तक चलेगी |  नोएडा में आम्रपाली ग्रुप में फंसे करीब 32 हजार बायर्स का भविष्य क्या होगा, सुप्रीम कोर्ट में अगले तीन दिन तक चलने वाली सुनवाई में इसकी तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी। 30 अप्रैल से 2 मई तक होने वाली इस सुनवाई से बायर्स को काफी उम्मीदें हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 10 मई तक बायर्स के लिए राहत का फैसला भी आ सकता है।

नोएडा-ग्रेनो में करीब 32 हजार से भी ज्यादा बायर्स आम्रपाली ग्रुप में पजेशन के इंतजार में पिछले 10 सालों से भटक रहे हैं। एनबीसीसी इसके प्रॉजेक्ट पूरे करने को तैयार है लेकिन फंड की व्यवस्था न होने की वजह से काम शुरू नहीं हो पा रहा है। उधर, आम्रपाली ग्रुप के चेयरमैन समेत कई डायरेक्टर भी जेल में हैं। नोएडा प्राधिकरण  के अधिकारी भी इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में मौजूद रहेंगे। अथॉरिटी का करीब 1400 करोड़ रुपये इस ग्रुप में फंसा हुआ है।