फ़्लेट बॉयर्स की संस्था नेफोमा को विजयी स ांसद डा० महेश शर्मा ने दिलाया भरोसा पूरे करेग े घर का सपना.

गौतम बुद्ध नगर के नव निर्वाचित सांसद डा० महेश शर्मा से देर रात फ़्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर रिकॉर्ड तोड़ विजयी होने पर बधाई दी, डा० महेश शर्मा ने नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान से कहा जो काम अधूरे रह गए, उनको अब जल्द पूरा किया जाएगा, जो जनता से वादे किए वो बखूबी निभाएंगे, जिन फ़्लेट बॉयर्स को घर नही मिल पाए हमारी सरकार की प्रथम प्राथिमकता होगी कि हम उनके सपनों के घर को दिला पाए, जनपद गौतम बुद्ध नगर में लाखों फ़्लेट बॉयर्स को घर का इंतजार है,

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया आम्रपाली, जे०पी०, यूनिटेक, अर्थ, शुभकामना, आदि दर्जनों ऐसे प्रोजेक्ट है जिनके लाखों फ़्लेट खरीददारों को न ही घर मिल रहा है न बैंक की किश्त से छुटकारा मिल रहा है न रेंट से इस तरह फ़्लेट बॉयर्स पर दोहरी मार पड़ रही है, हमने निर्वाचित सांसद डा० महेश शर्मा को सभी समस्याओं से अवगत कराया है, सासद ने भरोसा दिया है, कि जल्द समस्याओं का समाधान कराएंगे
नेफोमा ने सांसद से मांग की है कि जब तक फ़्लेट बॉयर्स को फ़्लेट नही मिल जाते तब तक बैंक की ईएमआई बन्द कर दी जाए और फ़्लेट बॉयर्स पर बैंक द्वारा लगाए गए ब्याज को मांफ किया जाए,
को-डवलपर कोई भी सरकारी संस्था एनबीसीसी आदि को लाकर सरकार जल्द फ़्लेट बॉयर्स को फ़्लेट बनवाकर दे,
बिल्डरों का फोरेंसिक ऑडिट कराया जाए जिस से यह पता चले कि बिल्डरों ने बुक प्रोजेक्ट का पैसा दूसरे प्रोजेक्ट में कहाँ ट्रांसफर किया है वो पैसा दुवारा उसी प्रोजेक्ट में वापिस लाया जाए, जिसकी वजह से आज दस साल से फ़्लेट बॉयर्स परेशान हैं

प्रतिनिधि मंडल में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, महासचिव रश्मी पांडेय, सचिव रवि शंकर त्रिवेदी, सदस्य आर०के० कुशवाहा ने भाग लिया