‘नायक’ स्टाइल में निकले पंकज सिंह , शहर – गाँ व की समस्याओं का लिया जायज़ा

नोवरा एवं कोनरवा की शिकायत पर अगले ही दिन एक्शन में आये विधायक

एडवोकेट रंजन तोमर

नॉएडा – बॉलीवुड की फिल्म ‘नायक’ आज नॉएडा में सत्य होती नज़र आई , अभिनेता अनिल कपूर जिस तरह गलियों और नुक्कड़ों पर समस्याओं को ‘ऑन दी स्पॉट’ निपटाते नज़र आते हैं वैसा ही कुछ नज़ारा आज शहर में देखने को मिला , नॉएडा विधायक श्री पंकज सिंह से कल ही कोनरवा – नॉएडा चैप्टर (ब्रिगेडियर अशोक हक) के नेतृत्व में एवं नोवरा (नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ) ने मिलकर ग्रामीण एवं शहरी समस्याओं की लिस्ट पकड़ाई थी , आज तड़के ही विधायक शहर के हरौला गाँव में पहुंच गए ,साथ में औएसडी श्री आर के सिंह एवं प्राधिकरण के अधिकारी श्री इस सी मिश्रा मौजूद रहे , ग्रामीणों ने वहां के खुले पड़े नाले और उसमें भरी हुई गंदगी को विधायक को दिखाया , जिसे देखकर वह अप्रसन्न हुए एवं अधिकारीयों को उसका स्थाई इलाज करने को कहा एवं कहा के यदि एन जी टी के आदेश के कारण नाले कंक्रीट से ढके नहीं जा सकते तो जाले लगाकर इन्हे ढंके , साथ ही ग्रामीणों से भी अपील की के प्लास्टिक की पन्नियों का कम से कम इस्तेमाल करें क्यूंकि नाले ज़्यादातर पन्नियों से भरे पड़े थे जिससे वह ब्लॉक भी हो जाते हैं ,महिलाओं ने अपनी पेंशन की बात विधायक से कही जिसके लिए कैंप लगाने का दिन भी निर्धारित तुरंत कर दिया गया।

इसके बाद सेक्टर 62 की पीएमओ सोसाइटी का दौरा किया और वहां पर आर डब्लू ए पदाधिकारियों की समस्याएं सुनी जिन्होंने पास के नाले एवं सीवर की सफाई की बात उठाई , जिसके निस्तारण के आदेश तुरंत विधायक ने दिए , इसके बाद सेक्टर 50 नॉएडा में विमल शर्मा ,कोनरवा मेंबर के नेतृत्व में वहां के निवासियों से बातचीत की , यह बात चीत बरोला नाले के समीप ही हुई , जहाँ नाले को ढकने की बात हुई , किन्तु नाला सिंचाई विभाग का होने का हवाला अधिकारीयों द्वारा दिआ गया , इसके बाद पंकज सिंह ने तुरंत ही सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह को ही लखनऊ में फोन कर उनसे आग्रह किआ गया के जल्द से जल्द दिया इन औ सी दी जाए ताकि राष्ट्रिय हरित न्यायालय के आदेशों के भीतर जालों से इस नाले को ढका जाए एवं तकरीबन तीन फुट की दीवार खड़ी की जाए जिससे जानवर , सांप वगैरह सेक्टर के भीतर न आ सकें। इसके बाद विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री पंकज सिंह ने एक पेड़ भी सेक्टर 50 के पार्क में रोपित किया।

इसके बाद वह बरोला पुलिया के पास ,बरोला गाँव पहुंचे जहाँ धर्मेंदर चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण जनता ने अपनी समस्याएं बताई और नाले की बदतर होती स्तिथि विधायक को दिखाई , जिसके बाद श्री आर के सिंह से बात चीत में पंकज सिंह ने उनसे जल्द से जल्द इस समस्या को निस्तारित करने को कहाँ साथ ही ग्रामीणों की नाले के ऊपर पुल बनाने की मांग को भी आगे बढ़ाने को आदेश दिए एवं यह भी कहा के ग्रामीण एवं शहरी समस्याओं के निस्तारण में किसी भी तरह का भेदभाव मंज़ूर नहीं होगा।

दोपहर के एक बजे जाकर भरी गर्मी में यह यात्रा समाप्त हुई , जिसके बाद नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर , उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , महासचिव श्री पुनीत राणा , सदस्य श्री प्रवीण चौहान आदि से मुलाकात करते हुए श्री पंकज सिंह ने कहा के समस्याएं बहुत हैं लेकिन यह वादा किआ के इन समस्याओं पर उनकी नज़र रहेगी एवं ऐसे ही सभी क्षेत्रों का वह दौरा करते रहेंगे। विधायक का यह रूप देखकर ग्रामीण बेहद खुश नज़र आये एवं शहरी जनता के मन में संस्तुष्टि का भाव रहा।