हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड स्टैंड्स विद द नेशन: कोविद-19 से लड़ रहे प्रवासी मजदूर के सहयोग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान लांच.

नोएडा, 08/05/2020: हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड की सामाजिक पहल ‘प्रभात’ के तत्वाधान में देश के विभिन्न जगहों पर प्रवासी मजदूरों को राहत देने की वयवस्था की गयी है। कार्यक्रम के तहत लोगों को हाइजिन सामग्री, राशन के पैकेट बांटने के साथ कोरोना से बचने के लिए सुरक्षित और स्वच्छ बने रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अगले कुछ महीनों तक प्रभात प्रोग्राम के वॉलेंटियर, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों के द्वारा गरीबों के बीच साबून, सर्फ, दाल, चावल आटा, आलू के साथ कई जरूरत के सामान बांटने का काम युद्धस्तर पर करेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत आज नोएडा के सेक्टर १३७ में NGO सुगम जाग्रति की मदद से २५० पैकेट राशन और हाईजिन समाग्री का वितरण किया गया। नोएडा में १५०० परिवारों तक २ हफ्ते का राशन पहुँचाने का लक्ष्य तय किया गया है। हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड में स्पलाई चेन के कार्यकारी निदेशक विलियम यूजेन ने बताया कि कोविद-19 से लड़ने के लिए देश में लॉक डाउन है। इस विषम परिस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीब, बेसहारा और प्रवासी मजदूरों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है। ये सारे लोग समाज के अभिन्न हिस्सा है। इन लोगों की मदद के लिए राशन के साथ डेटोल, साबून,सर्फ, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हम सिर्फ शहरी क्षेत्र नहीं बल्कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में सहायता का हाथ बढ़ा सके। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमारे वोलेंटियर देश के कोने-कोने में पहुंचकर लोगों की मदद में जुटे हैं। प्रभात आजीविका, सामाजिक स्वस्थ व कुशलता और जल संरक्षण के लिए देश के 12 राज्यों सहित दो केन्द्र शासित राज्यों में अपनी सेवा पहुंचाने में पिछले ६ साल से लगा है । वितरण कार्यक्रम में विष्णु सैनी, नवीन भाटी , आलोक पांडे, अर्पणा सैनी मौजूद थे । HUL के सौजन्य से आयोजित इस वितरण से क्षेत्र के मजदूरों एवं गरीबों को लॉक डाउन के दौरान अपनी आजीविका चलाने में बहुत मदद मिलेगी।