28 मई, 2020 को एकलव्यम क्रिएशन के अंर्तगत ‘काव्य कार्नर’ के तत्वाधान में डिजिटल अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। ये काव्य कार्नर द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्रिएटिव मीट का 7वॉ भाग था।
इसमें साहित्य से जुड़े डॉ. सोहनलाल शीतल, वरिष्ठ कवि ईश कुमार गंगानिया, डॉ. यास्मीन मूमल, मेघना खन्ना, आशीष रंजन, राहुल सबरी, सहज सबरवाल, शायर सुल्तान, संस्कार सिंह, संध्या सरल, सोनित कुमार व देश के विभिन्न राज्यों से शिरकत की। इस आयोजन के मुख्य अतिथि सोहनलाल शीतल रहे।
इसमें वरिष्ठ एवं नवांकुर कवियों और ग़ज़लकारों ने खूब महफिल सजाई। वरिष्ठ कवियों में ईश कुमार गंगानिया, सोहनलाल शीतल, यास्मीन मूमल व संन्ध्या सरल ने अपनी-अपनी रचनाओं के माध्यम से नवांकुरों को प्रेरित करने वाली छाप छोड़ी।
वहीं दूसरी ओर नवांकुरों ने काव्य की अपनी एक अलग छटा बिखेरी। यह ऑनलाइन क्रिएटिव मीट -7 सभी विधाओं जैसे मुक्तक, छन्द, कविताएं, दोहे, ग़ज़लें, नज़्में आदि से सराबोर रही। मंच का संचालन व संयोजन एकलव्यम क्रिएशन की संस्थापक, लेखिका व कवियित्री डॉ. पूजा सिंह गंगानिया ने बड़े आकर्षक अंदाज में किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा सिंह गंगानिया ने बेहद खूबसूरती से किया और काव्य कॉर्नर टीम की सदस्या आदरणीया शिल्पी चौहान ने गरिमापूर्ण अंदाज में सभी का आभार व्यक्त करते हुए क्रिएटिव मीट का समापन किया।
उन्होंने सभी को अवगत कराया की यह खूबसूरत श्रंखला उनके यूट्यूब चैनल काव्य कॉर्नर पर जल्दी प्रसारित होगी। यह सूचना सभी सहभागियों के लिए एक और आकर्षण का सबब रही।
निसंदेह यह कार्यक्रम सभी के लिए का एक अनूठा विस्मवरणीय आकर्षण रहा। काव्य कार्नर अपने लाइव इवेंट्स के साथ-साथ अब डिजिटल माध्यम से लोगो को सोशली कनेक्ट करने में बख़ूबी सफल रहा।
कोरोना काल में जहां लॉकडाउन के चलते सोशल दूरियाँ बनाने को सभी मजबूर है वहीं काव्य कॉर्नर डिजिटल कनेक्शन स्थापित करते हुए ऑनलाइन काव्य गोष्ठियां का आयोजन कर रहा है।