टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (31/01/2022): रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन करेगा 29 को बैठक, एनजीटी के आदेशों पर होगी विस्तृत चर्चा
नोएडा के सेक्टर 48 में जल भराव, छुट्टे आवारा पशुओं की समस्या, बजबजाते सीवर , अवरुद्ध नालियों समेत बढ़ते अतिक्रमण को लेकर सेक्टर वासियों का गुस्सा नोएडा विकास प्राधिकरण पर फूट पड़ा है |नोएडा विकास प्राधिकरण के गैर जिम्मेदाराना रवैये से क्षुब्ध होकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने प्राधिकरण पर माननीय एनजीटी के आदेशों की अवमानना करने का आरोप लगाया |
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बी०सी०डी० सेक्टर 48 के अध्यक्ष पवन गोयल सेक्टर 48 में व्याप्त तमाम समस्याओं को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण को घेरते नजर आए | उन्होंने बताया कि माननीय एनजीटी के आदेशों की अवमानना में सम्बन्ध में एनजीटी में आदेशों की अवमानना से सम्बन्धित एक अपील दायर की गयी थी, जिसके परिणामस्वरूप 21 जनवरी 2022 को माननीय एनजीटी ने प्राधिकरण को फटकार लगाते हुए तत्काल ही सीमित समय में सख्त और कारगर कार्यवाई करने का आदेश दिया है |
पवन गोयल ने बताया कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने 29 जनवरी को बैठक बुलाई है, जिसमें माननीय एनजीटी के आदेशों पर विस्तृत चर्चा कर सभी जानकारियां दी जायेगी | रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष ने सभी सदस्यों समेत सभी सेक्टर वासियों को बैठक में भाग लेने की अपील भी की |