टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (21 जनवरी 2022): उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। इसके लिए सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों का भी एलान कर दिया है। राजनीतिक उहापोह के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है।
गठबंधन को लेकर प्रियंका गांधी ने दिया बड़ा बयान
किसी अन्य दलों के साथ गठबंधन या समर्थन देने को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘यदि ऐसी स्थिति बनती है तो हम जिस भी दल को समर्थन देंगे तो हमारा प्रयास होगा कि उस दल के एजेंडा में महिलाओं एवं युवाओं का विकास शामिल हो।
20 लाख युवाओं को दिया जाएगा रोजगार
घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ‘हम युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का वादा पूरा करूँगी।’
कांग्रेस का युवा घोषणा पत्र जारी
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने युवा घोषणा पत्र जारी कर दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इस घोषणा पत्र को जारी किया। राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं से बात करके ये घोषणा पत्र बनाया गया है। हम एक नया उत्तर प्रदेश बनाना चाहते हैं।