नौकरी लगवाने के नामपर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (21जनवरी 2022) : कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा इंडिगो एयरलाइन्स में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश। इस बाबत 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 11 मोबाइल फोन ,02 लैपटॉप ,29 शीट कालिंग डाटा व एक इंडिगो एयरलाइन्स की फर्जी मुहर की हुई बरामदगी।

साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा इंडिगो एयरलाइन्स में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले 02 अभियुक्त राहुल पुत्र मुकेश कुमार निवासी मकान नंबर 65 मेन रोड , साहिबाबाद , गाजियाबाद ,कमल पुत्र रामवीर निवासी ग्राम – कूडी , थाना – खरखौदा , मेरठ को जी-13 सेक्टर 06 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से 11 मोबाइल फोन ,02 लैपटॉप ,29 शीट कालिंग डाटा ,एक इंडिगो एयरलाइन्स की मुहर बरामद किये गये है।

अपराध करने का तरीका
अभियुक्तों के द्वारा क्विकर जॉबस् व अन्य जॉब वेबसाइटस् पर उपलब्ध नौकरी ढूँढने वाले लोगो का डाटा खरीदकर उनको कॉल करके इंडिगो एयरलाइन्स में नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसा अपने फ्रॉड खातों में डलवा कर धोखाधडी कर लेते हैं, अभियुक्त लैपटॉप का प्रयोग कर क्विकर जॉबस् से नौकरी ढूँढने वालों का डाटा लेकर उन्हें कॉल करके व इ-मेल का प्रयोग करके फोन व इ-मेल भेज कर नौकरी लगवाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन चार्ज ,बांड चार्ज , सिक्यूरिटी आदि के नाम पर फर्जी बैंक खतों व फोन पे ,पेटीएम आदि वॉलेट में पैसे डलवाते है, अभियुक्तों के द्वारा प्रयोग किये गये सारे फर्जी बैंक खाते राजीव निवासी दिल्ली उपलब्ध कराता हैै, अभियुक्त इण्डिगो एयरलाइन्स की मुहर का प्रयोग कर नकली ऑफर लैटर बना कर यही मुहर लगा कर इ मेल भेज कर लोगों को झांसा देते है तथा कालिंग शीट के डाटा पर कॉल कर के लोगों को ठगते हैं।

घटनाक्रम
1. अभियुक्त से बरामद फोन पर आ रही कॉल को पुलिस टीम द्वारा उठाया तो कॉलर ने अपना नाम वीपनचन्द पुत्र हरनाम सिंह निवासी ग्राम – बालू , भार्थियाँ , हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) बताया तथा बताया की इस नंबर व अन्य नंबर से मुझे कॉल करके इंडिगो एयरलाइन में नौकरी दिलवाने के नाम पर मुझसे लगभग सात लाख रुपये ठग लिए गए
2. बरामद एक अन्य फोन से पुलिस टीम द्वारा कॉल लिस्ट से एक अन्य नम्बर को कॉल किया तो कॉलन ने अपना नाम विनय कुमार उपाध्याय पुत्र विद्यानाथ उपाध्याय निवासी जमुआ परसीपुर , सन्तरविदास नगर उत्तर प्रदेश बताया तथा बताया कि इस नंबर व अन्य नंबर से मुझे कॉल करके इंडिगो एयरलाइन में नौकरी दिलवाने के नाम पर मुझसे लगभग 1.25 लाख रुपये ठग लिए गए ।