टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (22 जनवरी 2022): उत्तरप्रदेश में चुनावी रणभेरी बज चुकी है, सभी पार्टियों के नेता मैदान में आ चुके हैं। बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है, तो वहीं अब सूबे के मुखिया और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने 80 और 20 का बयान देकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा और गर्म कर दिया है।
दरसल एक निजी न्यूज चैनल की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से बात करते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि”यह चुनाव 80 और 20 के बीच है।”
जानिए आखिर क्या है ये 80 और 20 वाले बयान का सच
कार्यक्रम की संचालिका नाविका कुमार ने जब योगी आदित्यनाथ से पूछा कि क्या यह 80 और 20 हिन्दू और मुसलमानों के लिए है?
प्रश्न का जबाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “नही ये 80 फीसदी वो लोग हैं जो सकारात्मक ऊर्जा और सोच वाले हैं। जो प्रदेश में सुरक्षा, शांति और विकास चाहते हैं। जो गाँव, गरीब, किसान, महिलाओं एवं प्रदेश के सभी तबकों के लिए संवेदनशील हैं।वो 80 फीसदी हैं जो एक तरफ होंगे।
और जो पेशेवर दंगाई,अपराधी, उपद्रवी एवं आतंकवादी के हितैसी हैं ।नाकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के लोग हैं जो प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाते हैं वो 20 फीसदी लोग एकतरफ होंगे।इसीलिए मैंने कहा कि यह 80 और 20 के बीच की लड़ाई है”।।