टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (03/02/2022): थाना जेवर पुलिस द्वारा चोरी की गाड़ियो के कटे हुए विभिन्न पार्ट के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गाडियो के कटे पार्टस व अन्य सामान बरामद।
दिनांक 03/02/2022 को थाना जेवर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त 1.समीर पुत्र असलम निवासी मौ0 किला कालोनी कस्बा व थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर 2.नबाब उर्फ बबलू पुत्र गुलामु निवासी मौ0 किला कालोनी कस्बा व थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर को ग्राम डुढेरा में स्थित मुकुल शर्मा उर्फ बबलू के मकान से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा विभिन्न जगहों दिल्ली क्षेत्र से गाडिया चोरी कर जेवर में गाडियो के पार्टस काट कर बेचे जाते थे।
अभियुक्तों का विवरण
1.समीर पुत्र असलम निवासी मौ0 किला कालोनी कस्बा व थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर
2.नबाब उर्फ बबलू पुत्र गुलामु निवासी मौ0 किला कालोनी कस्बा व थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर
फरार अभियुक्तों का विवरण
1. फिरोज उर्फ छंगा पुत्र बुन्दू निवासी मो0 किला कालोनी कस्बा व थाना जेवर जनपद गौतमबुद्दनगर (फरार )
2.रिजवान पुत्र गुलामू निवासी मो0 कम्भुहान कस्बा व थाना जेवर जनपद गौतमबुद्दनगर (फरार )
3.मुकुल शर्मा उर्फ बबलू पुत्र निरंजन शर्मा निवासी ग्राम डुढेरा थाना जेवर जनपद गौतबुद्दनगर (फरार)
4.2 अन्य अज्ञात
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 47/2022 धारा 411,413,414,420,201,120बी भादवि थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्तगण के कब्जे से 03 वाहनो का कटा हुआ सामान व गाडी काटने के सामान जिसमे (एक गैस सिलेण्डर एलपीजी(घरेलू), एक गैस सिलेंण्डर ऑक्सीजन पाइप के साथ, रेगुलेटर गैस कटर के व 16 रिंन्च /चाबी छोटी बड़ी , 12 पौने छोटे- बड़े ,05 पेचकश छोटे बड़े ,22 गोटी पाना-नुमा , 5 एल टी ,एक हथोड़ा एक छेनी , 6 प्लग पाने मय राड,एक सडसी गाड़ी काटने व खोलने के औजार
1.सैंन्ट्रो गाड़ी के एक फ्यूल टैंक ,एक साइलेन्सर, एक स्टेयरिंग, एक इंजन का कटा हुआ भाग, एक बंपर, दो हेडलाइट, एक बैटरी एम रान बारंग काली /नीली , एक नंबर प्लेट जिस पर नंबर डीएल 4 सीएजे 2967 बरामद हुआ, प्लेट के रजिस्ट्रेशन नंबर को आधुनिक तकनिकी से मोबाइल द्वारा चेक करने पर उक्त गाड़ी के संम्बन्ध में थाना मालवीय नगर दिल्ली में ई-एफ- आई -आर न0 2713 / 22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात दिनांक 02.02 .2022 पंजीकृत हैं ।
2. एसेन्ट कार से संम्बन्धित सामान ,दो सीट आगे की ब्राउन कलर की कटी हुयी , छत का हिस्सा ऊपर का कटा हुआ, 02 कांच के गिलास सामने व पीछे के स्क्रीन के, चार दरवाजे कटे हुए ,आगे का बोनट कटा हुआ, एक फ्यूल टैंक, एक साइलेन्सर, 05 पहिये मय रिम के ,एक स्टेयरिंग, डेस्क बोर्ड सपोर्टेबल पाइप ,डेस्क बोर्ड प्लास्टिक का, एक हेड, एक रेडिएटर ,एक जैक, एक गाड़ी का इंजन व गाड़ी की बाडी का अधकटा हुआ भाग जिस पर चेचिस प्लेट लगी है जिस पर चेसिस नं MALCG41GR8M198437 लिखा है जिसे आधुनिक तकनिकी से मोबाइल फोन पर चेक करने पर रजिस्ट्रेशन नं0 एचआर 26 एआर 4577 है, जिस के संबंध में थाना मालवीय नगर दिल्ली में ई- एफ- आई- आर नं0 2731 / 22 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात दिनांक 02.02. 2022 पंजीकृत है
3. ईको कार ग्रे रंग से संम्बन्धित सामान, दो दरवाजे लोहे के आगे के ,दो दरवाजे पीछे के लोहे के, पीछे डिग्गी का पलड़ा लोहे का, एक बोनट,दो सीट आगे की, पीछे की थ्री सीटर सीट, पीछे की एक हाफ सीट ,दो हेडलाइट, बम्फर ,चार पहिया मय रिम शाकर असेम्बली एक्सल मय राड, एक साइलेन्सर, एक स्टेयरिंग ,डेसबोर्ड प्लास्टिक का ,फ्यूल टैंक एक इंजन ईको जिस पर अंकित नंबर G12BN426175 को आधुनिक तकनिकि से मोबाइल फोन पर चेक करने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 17 एएल 3432 है । जिसके संबंध में थाना भजनपुरा दिल्ली में मु0अ0सं0 2291 / 22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात दिनांक 29.01 . 2022 पंजीकृत है।
4.मौके पर अन्य सामान जिसमें 26 पहिए मय रिम टायर के, 04 बैट्री लिव फास्ट ( काली / संतरी) एमरोन (काली /हरी) एमरोन (काली) एरविन ( काली/ सफेद) 05 रेडिएटर ,5 स्टेयरिंग व्हील, एक फ्यूल टैंक ,05 ऑइल पंम्प, 05 इनलेट मनी फोल्ड ,04 कंम्प्रेसर/ बूस्टर ,04 अल्टरनेटर ,5 एसी रेडिएटर ,03 सेल्फ ,04 हेड बरामद हुए ।