Noida Metro Bus service — suggestions from FONRWA

मेरा सुझाव NMRC के हित मे हैँ ।
प्रायः देखा गया हैँ कि NMRC के बस driver बिना बस stand पर रुके खाली ही बस को चलाते हैँ तो इन बसों को अगर target base set कर दे या third party को tender पर दे दे और खाली चलने का मूल कारण सही रूट नही होना अगर रूट मे थोड़ा बहुत परिवर्तन हो जाये तो अच्छा रहेगा जैसे मैँ रजत विहार मे रहता हूँ तो में रूट 301A(+ and -) और M1(+ and -) का सुझाव दे रहा हूँ ऐसा ही मेरा सभी rwa एवं सम्मानित सदश्यो से अनुरोध है कि वो भी अपने सैक्टर के रूट पर पड़ने वाली बसों के बारे मे जरूर सुझाव दे । मेरा सुझाव निम्न है ।
1. रूट no 301A(+ and -) शिव मंदिर वाली red light से सीधे जाके सैक्टर 57 चौकी वाली red light से left लेके पार्क प्लाज़ा hotel के सामने से Khora T-Point पर पहुँचती है । अगर वो शिव मंदिर वाली red light से left लेके ESI appartment Indian oil appartment और रजत विहार A B and C block से right turn करते हुए khora T-point पहुँचती हैँ तो काफ़ी सवारी मिलेगी और distance भी same है और same जब return आती है तो khora T-point से left ना लेकर सिधे आये और Indian oil appartment से left लेकर शिव मंदिर वाली red light पर पहुच जायेगी ।
2. M1(+ और -) को 12-22 तक extend किया जाये ।
3. समय की सटीक जानकारी सवारियों को मिले ।
धन्यवाद
सुखदेव शर्मा
सचिव(फोनरवा)
President RWA रजत विहार