टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (04/04/2022): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में स्कूल चलो अभियान को मिशन के रूप में लिया है। उनका लक्ष्य साक्षरता दर में पिछड़े जिलों को मुख्यधारा में लाने का है। इसी क्रम में उन्होंने साक्षरता दर में सबसे पिछड़े जनपद श्रावस्ती से प्रदेशव्यापी स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया।
इसी कड़ी में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा प्रदेशव्यापी स्कूल चलो अभियान के कार्यक्रम का शुभारंभ गौतम बुद्ध नगर में वर्चुअल माध्यम से किया। मौके पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने गौतम बुध नगर जिले के प्रतिभावान छात्रों को और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
डॉ महेश शर्मा ने कहा कि श्रावस्ती से प्रदेशव्यापी स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हो गई है। अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले और उत्तर प्रदेश में एक भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए।