टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (06/04/2022): उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत बच्चों को नशे से दूर रखने के लिये एक माह के लिये चलाया जा रहा है “एक युद्ध नशे के विरूद्ध* अभियान।
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत बच्चों को नशे से दूर रखने के लिये एक माह के लिये “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आज दिनांक 06.04.2022 को ए0एच0टी0यू0 व स्वास्थ्य विभाग की सयुक्त टीम के द्वारा सै0-62 नोएडा के एफ0आर0एग्नल स्कूल, नाइटऐन्जल स्कूल, जे0एस0एस0 अकादमी एवं मोहन पब्लिक स्कूल की 100 गज की परिधि में तम्बाकू उत्पाद आदि बेचने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पाद ,प्रदाय और वितरण व विनियमन) अधिनियम 2003 की धारा 6ए व 6बी के अन्तर्गत कार्यवाही कर 30 व्यक्तियो के चालान कर उनसे 5050 रूपये जुर्माना वसूला गया। यह चैकिंग व चालान का अभियान निरन्तर जारी रहेगा।