टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा(09–04–2022): नोएडा में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए बूस्टर डोज देने की तैयारी हुई शुरू। ज्ञात हो फोर्टिस,जेपी ,कैलाश, फेलिक्स सहित अन्य अस्पतालों में पहले से ही बूस्टर डोज लगना शुरू हो जाएगा। हालांकि जिले के स्वास्थ्य विभाग को अभी कोई ऐसा निर्देश नहीं मिला है वहीं प्राइवेट अस्पतालों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद ही बूस्टर डोज का टीकाकरण शुरू करेंगे।
इस संबंध में जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ सुनील दोहरे ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज संबंधी आदेश अभी जिला स्वास्थ्य को नहीं मिला है आदेश मिलने के बाद ही बूस्टर डोज टीकाकरण की नीति तय होगी यदि बूस्टर डोज टीकाकरण का शुल्क तय होगा तो हम उसको भी लागू करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटे में 10 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं इससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 54 तक हो गई है पिछले 24 घंटे में 14 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं बताया गया है कि जिले में अब तक 98633 मरीज मिले हैं जिनमें से 490 लोगों की मौत हो गई है वह ठीक हुए मरीजों की संख्या 98119 है।