टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा 14 अप्रैल (2022): नोएडा के 46 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने नोएडा प्राधिकरण को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा शहर को बसाने में विकास का एक लंबा सफर सफलता के साथ तय किया है।
श्री जैन ने कहा कि मैं 1984 में नोएडा आया और तब से लेकर आज तक मैनें नोएडा में होते हुए विकास को देखा है। एक शहर की स्थापना मे निश्चित ही नोएडा प्राधिकरण मे कार्यरत रहें पूर्व के अधिकारियों एवं कार्यरत वर्तमान अधिकारियों की बहुत अधिक मेहनत रही है। यह सभी अधिकारियों की दूरदर्शिता का ही प्रतीक है कि आज नोएडा एक महानगर के रूप में हम सबों के सामने हैं।
श्री जैन ने आगे कहा कि नोएडा महानगर के स्थापना के बाद कई अधिकारी आए और इसके विकास में सबों ने अपना सार्थक और महत्वपूर्ण योगदान दिया है।पूर्व में नोएडा की स्थापना एक औद्योगिक नगरी के रूप में हुई जिसे आगे चलकर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए बहुत ही अच्छे विश्वस्तरीय बाजार सेक्टर18 जैसे मार्किट का विकास हुआ। बड़े बड़े मॉल्स, एवं आईटी कम्पनियों के आगमन हुआ।
आशा है की हम इसी तरह नोएडा के समग्र विकास हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे।।