टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (25/04/2022): दिनांक 24/04/2022 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 03 सदस्य 1.सुनील मरीक पुत्र सीवन मरीक निवासी ग्राम बरमसिया, थाना बांका, जिला बांका, बिहार वर्तमान निवासी बी-5 खजान बस्ती मायापुरी, फेस-2, दिल्ली 2.रविकान्त पुत्र राम जोगी निवासी ग्राम जय नगला कॉलौनी, थाना बढारा कोठी जिला पूर्णिया बिहार वर्तमान निवासी ए-119/जी, हरिनगर घंटाघर मायापुरी, फेस-2, दिल्ली 3.महेश कुमार पुत्र पंचू निवासी ग्राम कालापानी, थाना नौगांव, जिला छतरपुर, मध्यप्रदेश वर्तमान निवासी बी-4, खजानवस्ती मायापुरी, दिल्ली को थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 21 मोटरसाइकिल, 03 स्कूटी व 01 लोडर मय 02 इंजन बरामद हुए है।
अपराध करने का तरीकाः
सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो गैंग बनाकर काम करते है, इस गैंग कुल 06 सदस्य है, जिसमें महेश, रविकान्त, सुनील, आमिर, मुसेतीन, बलराम उर्फ आर्यन शामिल है। इस गैंग का मुखिया आमिर है जो जोया अमरोहा का रहने वाला है इसके द्वारा अपने गैंग के सदस्यो से गाजियाबाद, नोएडा अमरोहा व दिल्ली सहित एनसीआर बेल्ट में दो पहिया वाहनो को स्वयं व अपने सदस्यो द्वारा उठवाकर सर्वप्रथम अमरोहा में जोया स्थित ‘‘ मुखिया स्पेयर पार्र्ट्स जोया “ एकत्रित किया जाता था, जब गाड़ियो की संख्या 10-15 तक पहुच जाती थी, तब आमिर द्वारा महेश से सम्पर्क किया जाता था, महेश ने मायापुरी दिल्ली में अपना गोदाम बना रखा है। आमिर व महेश दिल्ली के मायापुरी के रहने वाले सुनील तथा रविकान्त से सम्पर्क करते थे, रविकान्त के पास में 10-12 लोडर है इन्ही लोडरो के माध्यम से चोरी के दो पहिया वाहनो को मुखिया स्पेयर पार्र्ट्स जोया अमरोहा से मायापुरी दिल्ली के लिये परिवहन किया जाता था, अभियुक्त सुनील मरीक, रविकान्त का ड्राईवर है, सुनील मरीक, रविकान्त व महेश से पूछताछ पर पता चला कि चोरी के दो पहिया वाहनो को अमरोहा से विगत 05-06 वर्षो में परिवहन कर दिल्ली स्थित मायापुरी में महेश के गोदाम में काटकर उनके पार्टस को अलग-अलग करके बेचा जाता था। इस गैंग का एक अन्य सदस्य बलराम उर्फ आर्यन भी है जो अपने अन्य 02-03 लडको के साथ मिलकर एनसीआार बेल्ट से दो पहिया वाहनो को चोरी करवाकर मुखिया स्पेयर पाटरर््स जोया अमरोहा पर एकत्र कराने का कार्य करता था, इस तरह सुनील, रविकान्त, महेश, आमिर, मुसेतीन व बलराम उर्फ आर्यन ने एनसीआर बेल्ट में दो पहिया वाहन चोरी करने का एक गैंग बना रखा था। यह गैंग अत्यंत सक्रिय था। गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इतिहास में भी धारा 379, 411, 413, 414, 482 के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।