टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (13/05/2022): नोएडा प्राधिकरण की 1.5करोड़ रुपए की लागत से बनी ई-बाइक संचालन की योजना धूल फांक रही है। नोएडा सेक्टर 62 में जगह-जगह नोएडा प्राधिकरण ने ई-बाइक के लिए डॉक स्टेशन तो तैयार कर दिये लेकिन वहां ई-बाइक नहीं अवैध अतिक्रमण तथा अवैध पार्किंग जरूर नजर आती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2019 में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से यह योजना शुरू हुई थी इस योजना के तहत प्राधिकरण ने 610 बाइक के लिए जनवरी 2019 में 62 डॉक स्टेशन बनाने की कार्यवाही शुरू की थी। लेकिन इस बाइक योजना के संचालन के लिए किसी भी कंपनी को जिम्मेदारी नहीं सौंपी जा सकी है। इसके लिए प्राधिकरण आठ बार टेंडर जारी कर चुका है। बाकायदा इस योजना के लिए प्रस्तुतीकरण भी किया गया। लेकिन अभी तक यह योजना सफल नहीं हो सका।
नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ही बाइक योजना नोएडा के कई सेक्टरों में शुरू हुई थी जो इस प्रकार है नोएडा प्राधिकरण ने ई-बाइक के लिए सेक्टर-2 एसबीआई बैंक, सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 जेड ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16ए एपीजे स्कूल, सेक्टर-18 बहुमंजिला वाहन पार्किंग, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-20 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-25 मार्केट, सेक्टर-29 गंगा शॉपिग कॉम्पलेक्स, सेक्टर-29 ब्रहमपुत्र मार्केट, सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल, सेक्टर-33 एआरटीओ ऑफिस, सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन बस डिपो, सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 जिला संयुक्त अस्पताल, सेक्टर-44 महामाया स्कूल सेक्टर-50 मार्केट, सेक्टर-52 मार्केट की अंदरूनी सड़क, सेक्टर-57 एयरटेल ऑफिस, सेक्टर-58 पुलिस चौकी सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-60 एवीपी रोड, सेक्टर-62 टॉट मॉल मार्केट, सेक्टर-62 बी ब्लॉक मार्के, सेक्टर-62 सैमसंग बिल्डिंग आदि स्थानों पर डॉक स्टेशन बनाए हैं।