टेन न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद/नोएडा (10/07/2022): वैशाली से मोहन नगर, नोएडा सेक्टर 62 से इंदिरापुरम, वसुंधरा, साहिबाबाद गांव तक मेट्रो विस्तार की मांग को लेकर विभिन्न संस्थाओं के लोग रविवार को इंदिरापुरम के आम्रपाली विलेज सोसायटी में करेंगे बैठक। बैठक में रोपवे प्रोजेक्ट को रुकवाने की योजना तैयार की जाएगी।
इंदिरापुरम न्याय खंड 2 स्थित अम्रपाली सोसायटी में रविवार शाम को 6:00 बजे बैठक होनी है, बैठक में सफाई मुहिम, सफाई एक्सप्रेस, वसुंधरा, वैशाली ,इंद्रपुरम आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक समाज में ट्रांस हिंडन के लोग शामिल होंगे। बैठक में लोगों को एकजुट भी किया जाएगा।
शनिवार को लोगों ने गाजियाबाद विधायक सुनील शर्मा से मुलाकात करने का प्रयास किया, लेकिन वह शहर में नहीं है। जिस कारण से मेट्रो मुद्दे पर लोगों की विधायक से मुलाकात नहीं हो सकी।
वसुंधरा सेक्टर 16 के अमित किशोर का कहना है कि कई अधिवक्ताओं, रोपवे के जानकार और विशेषज्ञ से परामर्श किया जा रहा है इसके बाद आरटीआई डाली जाएगी जिसके बाद डीपीपी, प्रोजेक्ट,सर्वे आदि की खामियां सामने आएंगी।।