टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (03/08/2022): थाना जेवर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 290/2022 धारा 419/420/120बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1.प्रहलाद पुत्र तोता राम निवासी ग्राम नीमका, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर 2.अतर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम सिकोही, थाना अहार, जिला बुलन्दशहर व महिला अभियुक्ता 3.पिंकी पत्नी राजबहादुर निवासी छपरौला, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के खुर्जा अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व वादिया वीरवती के खेत की छायाप्रति खतौनी बरामद की गई है।
घटना का विवरणः
अभियुक्त अतर सिंह पूर्व में हत्या के अभियोग में जिला कारागार, गाजियाबाद में निरूद्ध था। तभी उसकी मुलाकात अभियुक्त अमित उर्फ शोभा उर्फ जे.पी पुत्र फतेहराम निवासी नीमका, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर से हुई थी। दोनो में दोस्ती हो गयी व जेल से बाहर आकर ये धोखाधडी जैसे कृत्यो में संलिप्त हो गये।
अभियुक्त अतर सिंह के माध्यम से अमित उर्फ शोभा की मुलाकात पिंकी से हुई एवं प्रहलाद सिंह जो प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करता था उन चारों लोगों ने आपस से षडयन्त्र कर वीरवती पत्नी जगत सिंह निवासी गेझा, थाना फेस-2, नोएडा जिनकी 14 बीघा जमीन जो ग्राम बंकापुर में थी उनका फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उनकी जमीन को बेचने की फिराक में थे।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्त थाना जेवर क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियो की जमीन/ प्रोपर्टी जो कही बाहर रहते है या उनकी मृत्यु हो गयी है की जमीन व प्रोपर्टी चिन्हित कर प्रोपर्टी की फर्जी खतौनी तैयार कर मालिक की फर्जी आई.डी बनाकर व उस पर किसी अन्य व्यक्ति का फोटों लगाकर अवैध धन लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से किसी अन्य क्रेता को प्रोपर्टी/जमीन फर्जी तरीके से बेच देते है।
इसी प्रकार दिनांक 01/08/2022 को रजिस्ट्रार कार्यालय जेवर पर वीरवती पत्नी स्व0 जगत सिंह निवासी गेझा, सेक्टर-93, नोएडा के खसरा संख्या 146, रकबई लगभग 14 बीघा, स्थित ग्राम बंकापुर की जमीन के सम्बन्ध में वीरवती के स्थान पर पिंकी पत्नी राज बहादुर निवासी छपरौला, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर को वीरवती बनाकर फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड तैयार कर उक्त जमीन को बेचने का प्रयास किया गया।
पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.मु0अ0सं0 290/2022 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 142/10 धारा 302/201/394 भादवि थाना जहांगीरपुर, बुलंदशहर बनाम अतर सिंह।
3.मु0अ0सं0 156/10 धारा 307 भादवि थाना जहांगीरपुर, बुलंदशहर बनाम अतर सिंह।
4.मु0अ0सं0 157/10 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना जहांगीरपुर, बुलंदशहर बनाम अतर सिंह।