टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (20–08–2022): सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने के लिए अंतिम दौर की तैयारियां जारी हैं। 28 अगस्त को ब्लास्ट के बाद सुपरटेक ट्विन टावर 60 हजार टन तक मलबे में तब्दील हो जाएगा जो अगले 3 महीने के लिए लोगों के लिए सिरदर्द बना रहेगा।
एडिफिस इंजीनियरिंग की ओर से उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी जानकारी में यह बताया गया है कि ट्विन टावर को गिराने के बाद लगभग 60 हजार टन मलबा जमा होगा। इसमें चार हजार टन सरिया होगा जिसे एडिफिस इस्तेमाल करेगी बांकि 56 हजार टन मलबे का निस्तारण करना होगा । इस मलबे को यहां से तीन डंपिंग साइट पर ले जाया जाएगा और जमीन के स्तर तक इसे भरा जाएगा इसके लिए कंटेनर के अलावा ट्रकों इस्तेमाल होगा।
टावर गिराने के बाद मौके पर मलबे के ढेर से सरिया काट कर अलग किया जाएंगे इसमें करीब 10 दिन लगेंगे इसके अलावा ट्विन टावर के डबल बेसमेंट को मलबे से भरकर समतल किया जाएगा इसमें करीब 35 इस्तेमाल होना है इसके ऊपर मिट्टी डालकर इसे पार्क में तब्दील किया जाएगा।