टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (09 दिसंबर 2022): चिल्ला एलिवेटेड परियोजना को लेकर नोएडा प्राधिकरण एवं ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों में अब बखेड़ा खड़ा है। समय पर काम पूरा नहीं होने के कारण 605 करोड़ की परियोजना अब 1076 करोड़ की हो गई है।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा कड़ी आपत्ति जताने के बाद ब्रिज कॉर्पोरेशन ने बजट संशोधित कर 912 करोड़ कर दिया है। बाबजूद इसके नोएडा प्राधिकरण टेक्निकल ऑडिट सेल प्रभारी प्रवीन सलोनिया ने परियोजना की फाइल लौटा दी है।
इस डिजाइन से एलिवेटेड के निर्माण में कितना खर्च आएगा इसका वास्तविक मूल्यांकन करने हेतु नोएडा प्राधिकरण ने ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से अप्रूव ड्राइंग की मांग की है। जिसे देने में ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारी असमर्थता जता रहे हैं, क्योंकि इस परियोजना का डीपीआर तो आईआईटी से अप्रूव कराई गई परंतु डिजाइन को अप्रूव कराए बिना ही ब्रिज कॉर्पोरेशन ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया।
बता दें कि अबतक नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना में कुल 74 करोड़ खर्च कर चुका है।
बता दें कि 5.96 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड परियोजना जिसकी कुल लागत 605 करोड़ तय की गई थी, जो अब बढ़कर 1076 करोड़ बताई जा रही है। हालाकि ब्रिज कॉर्पोरेशन ने बजट को संशोधित कर 912 करोड़ कर दिया है।।