टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (15 दिसंबर 2022): नगर निगम द्वारा बिजली बिल भेजने में गलती का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपभोक्ताओं को लगातार बिजली के गलत बिल भेजे जा रहे हैं और फिर उपभोक्ता उस बिल में सुधार कराने को लेकर दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
उपभोक्ता मदन कुमार ने ट्वीट कर शिकायत किया है कि उनका घर खाली पड़ा है और खाली घर के पिछले तीन महीने का बिल करीब 1800 यूनिट कर दिया गया है, कुल 9321 रुपया बिल आया है।
बिजली बिल में लगातार हो रही गड़बड़ियों को लेकर नोएडा जोन के चीफ इंजीनियर जितेंद्र बहादुर सिंह ने टेन न्यूज नेटवर्क से टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि ” जिन कंज्यूमर के बिल गलत जा रहे हैं, वो इसका सुधार करवा सकते हैं और सुधार की भी जा रही है।”
साथ ही गड़बड़ियों के कारण को लेकर इंजीनियर सिंह कहा कि ” ये गड़बड़ी मीटर रीडिंग में गड़बड़ी के कारण हो रहे हैं। सुधार हेतु कारवाई जारी है।”