टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (15/12/2022): बुधवार, 14 दिसंबर को थाना बिसरख पुलिस ने करोडों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए थाना क्षेत्र के ऐसीई सिटी के पास मोरफेस सोसायटी से 04 आरोपी राजन, राजीव तोमर, बन्टी और राहुल चौहान को पुलिस मुठभेड के उपरान्त गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के कब्जे से सोने व चाँदी के जेवरात व 57,000 रूपये नगद व एक कार महिन्द्रा एक्सयूवी 500 व 03 अवैध तमन्चे 315 बोर मय 07 कार0 .315 बोर (जिनमे 03 खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस ) व 01 पेंचकस व अन्य टूल्स चोरी करने का सामान व घटना मे प्रयुक्त क्वान्टो कार रजि0 नं0-डीएल4सीएनबी 8618 व चोरी के रूपयो से खरीदी गयी महिन्द्रा एक्सयूवी डीएल 10 सीजी 4133 बरामद हुए है।
बिसरख पुलिस ने आज बृहस्पतिवार, 15 को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि दिनांक 25.11.2022 को पीड़ित शशि भूषण निवासी बी-438 आम्रपाली लैजर वैली सोसायटी (चीफ मीडिया फाइनेन्सर) थाना क्षेत्र बिसरख के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर आम्रपाली लेजर वैली मे अज्ञात चोरों के द्वारा नगदी व आभूषण लगभग 01 करोड रूपये के चोरी कर ले गये थे।
फिर पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद घटना के अनावरण मे थाना बिसरख पुलिस व सीडीटी टीम से0नो0 को पर्दाफाश हेतु लगाया गया था इस दौरान दोनों टीमो के द्वारा लगभग 500-700 सीसीटीवी कैमरे घटना स्थल से दिल्ली व कुशीनगर तक देखे गये तथा लगभग 100-150 संदिग्धो से पूछताछ की गयी। सीसीटीवी व विवेचनात्मक कार्रवाई की मदद से घटना का खुलासा किया गया है।
आरोपी द्वारा चोरी की गयी तिजोरी को कुशीनगर से वापस आते समय राप्ती नदी मे काटकर फेक दिया गया था व तिजोरी के अंदर से निकली ज्वैलरी को आपस मे बाँट लिया था तथा चोरी किये गये रूपयो से एक्सयूवी महिन्द्रा कार 6 लाख रूपये मे चोरो के द्वारा खरीदा गया है व कुछ ज्वैलरी को आईआईएफएल बैक अगर नगर दिल्ली मे गिरवी रख पैसो को फरारी के दौरान इस्तेमाल किया गया है।
आरोपियों ने घटना के बाद से ही जनपद बुलदंशहर, हरियाणा के रोहतक व दिल्ली व गुजरात के अहमदाबाद व राजस्थान के उदयपुर व जयपुर मे होटलो मे रूककर फरारी काटते रहे।
आगे बिसरख पुलिस ने बताया कि पूर्वे मे आरोपी जेल जा चुके हैं और कल दिनांक 14.12.2022 को अपने हिस्से मे आई जेवरातों को बेचने के लिए बिसरख क्षेत्र होते हुए बुलंदशहर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड हुई और मुठभेड के उपरांत आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।