टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (05 अप्रैल 2023): गुड इवनिंग प्रोग्राम के फोनरवा व आरडब्लूए सेक्टर 15 के पदाधिकारियो एवं सेक्टर के निवासियों एवं एडिशनल पुलिस उपायुक्त श्री शक्ति अवस्थी के साथ कम्युनिटी सेंटर 15 मे बैठक हुई। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री धुव्र दुबे एवं चौकी इंचार्ज सुनील यादव भी उपस्थित थे । सैक्टर 15 के आरडब्लूए अध्यक्ष धीरज , महासचिव ऋषि शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री सुबोध जैन तथा सभी सम्मानित निवासियों ने सैक्टर में पेट्रोलिंग बढ़ाने से संबंधित समस्या से अधिकारियों को अवगत करते हुए इसको बढ़ाने का निवेदन किया। बड़ी संख्या में लावारिस कार तथा अन्य वाहन लंबे समय से खड़े हुए हैं इनको जल्दी से जल्दी हटवाने का निवेदन किया। सेक्टर की मुख्य सड़कों में अक्सर जाम लगा रहता है अतः वह ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाए।
एडिशनल उपायुक्त श्री शक्ति अवस्थी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्होंने थानाध्यक्ष को समस्याओं को हल करने का आदेश दिया और सभी को आश्वासन दिया कि हम हर संभव प्रयास करेंगे की इस सेक्टर में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगे ।इसके साथ साथ एक दरोगा और एक सिपाही की अतिरिक्त डूयूटी सैक्टर 15 के लिए लगा दी है और दुकानों के बंद होने का समय 11.00 रात्रि निर्धारित कर दिया गया है। साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा एवं महासचिव के के जैन,
आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और निवासी उपस्थिति थे ।