टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (16/04/2023): प्रदेश के हाईटेक सिटी नोएडा में यामाहा कंपनी के अधिकृत विक्रेता जे.एम.मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में आज रविवार, 16 अप्रैल को दो नई बाइक की लॉन्चिंग हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संजय जैन, अध्यक्ष नोएडा महानगर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन कर एवं केक काटकर बाइक की लॉन्चिंग की गई। इस मौके पर शोरुम के मालिक संजय कोहली के अलावा यामाहा कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर संतोष ओझा, सेल्स मैनेजर अनुपमा पांडे, सर्विस मैनेजर अजय कुमार एवं समस्त स्टाफ भी मौजूद रहे।
बाइक की खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप!
बता दें कि आज जे.एम.मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली F25 और FZX बाइक के चौथे संस्करण को लॉन्च किया गया। F25 में कंपनी ने 150 CC फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया है, बाइक में कई नई खूबियों को जोड़ा गया है। इसमें कंपनी ने जायदा रोशनी देने वाली नई हेडलाइट और एलईडी फ्लैशर्स भी लगाया है।
नई FZ-5 में कंपनी ने OBD-II (पार्ट के खराब होने से पहले फॉल्ट का मीटर स्क्रीन पर डिस्प्ले होना), TCS ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (गाड़ी के टर्न होने की स्थिति में फिसलने से बचाना), और नई एलसीडी मीटर भी लगाया है। एलसीडी मीटर पर ही आपको मोबाइल कनेक्शन का स्टेटस बैटरी स्टेटस, कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट भी मिल जाएगा। इसके साथ ही इसमें नया 3 डी लोगो, बेहतर एलईडी टेल लैंप, एबीएस, 140 एनएम का रियर रेडियल टायर, एवं टू लेवल सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
इसके अलावा इंधन की खपत की जांच, रैंकिंग, रेव डैशबोर्ड की जानकारी को मोबाइल पर देखा जा सकता है। FZ सीरीज की नई FZ-X बाइक को उन ग्रहकों के लिए बनाया गया है जो छोटे-छोटे ब्रेक के दौरान कम दूरी की यात्रा करना पसंद करते हैं। बाइक के डिजाइन रेट्रो बाइक्स की तरह रखा गया है, और इसमें भी 150 CC फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। बाइक में भी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा इसमे यामाहा मोबाइल कनेक्ट, सुनहरे रंग के अलॉय व्हील, चमकदार एलईडी टाइप टर्न इंडिकेटर, वाई कनैक्ट फंक्शन एलईडी हेड लाइट्स के साथ डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, मेटल टैंक कवर, मेटल साइड कवर, एलसीडी मीटर, मेटल अंडर काउल, टू लेवल सीट मोबाइल चार्ज करने के लिए पावर सॉकेट, ऐप कनेक्टिविटी स्टेटस, फोन बैटरी लेवल, अंतिम पार्किंग स्टेटस जैसी विशेषताएं हैं। साथ ही बाइक में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ फ्रंट फोर्क लुक दिए गए हैं।।