टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (17/04/2023): आज दिनांक 17 अप्रैल, 2023 को डाॅ0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में वर्ड हीमोफिलिया दिवस के अवसर पर एक आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रख्याता वक्ता केडी मेडिकल कालेज और रिसर्च सेंटर मथुरा के एसोसिएट प्रो0 डाॅ0 गगन दीप कौर रही। सत्र का आरम्भ संस्थान के निदेशक डाॅ0 प्रवीन पचैरी ने स्वागत भाषण किया, उन्होने बताया कि युवा पीढ़ी को आनुवंशिक विकारो से होने वाले सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक खतरो के प्रति जागरूक रहना चाहिए ताकि वे स्वस्थ भविष्य के लिए तैयारी कर सके। डाॅ0 गगन दीप कौर ने हीमोफिलिया के कारणों के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होने चित्रात्मक प्रस्तुति के साथ हीमोफिलिया के विभिन्न प्रकारों पर भी चर्चा की। डाॅ0 गगन दीप कौर ने छात्रों को भविष्य में आनुवंशिक विकार के बारे में सावधान रहने का सुझाव दिया है, उन्होने विभिन्न प्रकार के इलाज जैसे जीन थेरेपी आदि के बारे में बताया। डाॅ कौर ने बताया कि वे हीमोफिलिया रोग से कैसे निपट सकते हैं। उन्होने हीमोफिलिया रोगियो के लिए अपना जीवन आसानी से जीने के लिए व्यायाम, योग पर चर्चा की। छात्रों और फेकेल्टी ने इस जेनेटिक डिसआॅर्डर से जुडे कई सवाल पूछे जैसे कि यह समस्या क्या है और हम इस तरह की बीमारी के प्रतिशत को कैसे कम कर सकते है। सत्र का अंत डाॅ0 डी0पी0 सिंह के धन्यवाद नोट के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनामिका चतुर्वेदी एवं डाॅ शिवानी भदौरिया ने किया। कार्यशाला में संस्थान के छात्र एवं छात्राए तथा समाज के अन्य लोगो ने भाग लिया।