टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (06 मई 2023): नोएडा प्राधिकरण के बार बार चेतावनी के बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले बिल्डरों पर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। बकाएदार बिल्डरों के कई फ्लैट्स एवं टावरों को प्राधिकरण ने सील कर दिया है।
बकाया नहीं चुकाने वाले बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई
नोएडा प्राधिकरण ने बकाएदारों बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग विभाग ने सेक्टर- 46 गार्डेनिया एम्स डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 137 लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर -75 गार्डेनिया गेटवे इंडिया लिमिटेड की अनसोल्ड फ्लैट और टावर को सील कर दिया है।
पढ़ें पूरी डिटेल्स
नोएडा प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि ये तीनों बिल्डर प्राधिकरण के बकाए राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इससे खरीदारों की रजिस्ट्री नहीं हो रही है। इसमें गार्डेनिया एम्स डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर -46 जीएच -01 पर बना हुआ है। तीन सितंबर 2009 को यह प्रोजेक्ट आवंटित किया गया था। इसमें कुल 20 टावर स्वीकृत हैं, जिसमें सात टावरों का सीसी जारी करने के बाद निरस्त किया गया।
31 मार्च 2023 तक प्राधिकरण का बकाया 603.15 करोड़ रुपए हो गया। प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के डी-2 टावर और 110 अनसोल्ड फ्लैट को सील कर दिया। सेक्टर -137 जीएच-2 में लोजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट है। इसमें 17 टावर स्वीकृत हैं, 10 टावरों का सीसी जारी कर दिया गया है। 31 मार्च तक इसपर कुल 379.65 करोड़ रूपए बकाया है।
इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण ने दो अनसोल्ड फ्लैट, दो स्टोर व मार्केटिंग ऑफिस को भी सील कर दिया है। सेक्टर-75 जीएच -09 में स्थित इस प्रोजेक्ट का 12 जनवरी 2012 को आवंटन हुआ था। इसमें नौ टावर स्वीकृत है, जिसमें किसी भी टावर का सीसी जारी नहीं किया गया है। 31 मार्च तक बिल्डर पर 103.38 करोड़ रुपए बकाया है। इसका एक अनसोल्ड फ्लैट सील किया गया है।।