टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (25/05/2023): नोएडा के डंपिंग ग्राउंड में पिछले 6 दिनों से लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आज काबू पाया गया। बीते 18 मई को थाना क्षेत्र सेक्टर-24 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-32 में स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग लग गया। जिसे लगातार 6 दिनों से चिलचिलाती धूप में अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। 6 दिनों के बाद बुधवार को आग पर काबू पाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नोएडा सेक्टर-32 अथॉरिटी में स्थित डंपिंग ग्राउंड में करीब 6 दिन पहले यानी 18 मई को आग लगी थी। यह आग डंपिंग ग्राउंड में लगी थी। जिसमें घास, टहनियों पत्तों एवं कूडे के ढेर के कारण तेज हवा के चलने के कारण आग लगातार सुलग रहा था। जिसके धुंआ के कारण वातावरण प्रभावित हो रहा था। इस आग को बुझाने में जनपद गौतमबुद्धनगर के कुल 21 फायर टेंडर वाहन द्वारा लगभग 150 फायर टेंडर वाटर एवं जेसीबी मशीनों के माध्यम से लगभग 250 अग्निशमन कर्मी/पुलिस कर्मियों के साथ जनपद गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं जनपद के सभी फायर स्टेशन प्रभारी एवं स्थानीय पुलिस दिन-रात निरंतर प्रयास कर रहे थे। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नही हुई है।