टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (28/06/2023): उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के जरिए प्रदेश में 7 लाख 50 युवाओं को जाॅब दी जाएगी। इसके लिए सीएम ने उद्यमियों को आगे आने के लिए कहा है। वहीं राज्य में जल्द ही एक्सप्रेस-वे के समीप एमएसएमई क्लस्टर भी विकसित किए जाएंगे, यह बातें सीएम योगी ने इंटरनेशनल एमएसएमई दिवस 2023 के अवसर पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यम (MSME) उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोगों के लिए आजीविका का स्रोत हैं एवं एमएसएमई विभाग को पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे के साथ भूमि को चिह्नित करके एमएसएमई क्लस्टर विकसित करना चाहिए। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने MSME क्षेत्र को जीवित रखने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) स्कीम को लागू किया है।।