टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (06 जुलाई, 2023): टेन न्यूज की टीम ने जनपद में स्वास्थ की व्यवस्थाओं एवं अस्पताल की सुविधाओं को लेकर गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा से बातचीत की। टेन न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर अपने आप में एक अच्छी जगह है, यहां जिला चिकित्सालय है, यहां पर 6 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर है, वही 18 प्राइमरी हेल्थ सेंटर है, 15 अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर है, और इसके साथ साथ दो अर्बन वैलनेस सेंटर भी गौतमबुद्ध नगर जिले में मौजूद है।
एनएचएम के माध्यम से यहां पर सभी सुविधाएं दी जा रही है, यदि इस जिला अस्पताल की बात की जाए तो यहां पर एमआरआई, डायलिसिस, ब्लड और यूरिनल टेस्ट के लिए लैबोरेट्री की सुविधाएं सभी एडवांस लेवल की है। जिला अस्पताल सभी सुविधाओं से संपन्न है। GIMS अपने आप में एक अच्छा अस्पताल है इसके साथ-साथ शारदा एक अच्छा मेडिकल कॉलेज है, यहां पर आसपास के सभी जिलों से मरीज आते हैं और यहां की सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। यदि निजी अस्पतालों की बात की जाए तो यहां पर अपोलो, जेपी, फोर्टिस, यथार्थ नामक हॉस्पिटल्स में ऑर्गन ट्रांसप्लांट की व्यवस्था भी मोजूद है।सूरजपुर और कासना में अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर है। इसके साथ-साथ दादरी में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर है। यह सुविधाएं पूरे जिले में हर जगह उपलब्ध है। हमारे कार्यों में कोई नई चुनौती नहीं मिली है। परंतु समय-समय पर हम नए-नए कार्यक्रम चलाते रहते हैं। इस समय बरसात के मौसम के अंतर्गत संचारी रोग का संक्रमण अधिक होता है इसके लिए संचारी अभियान जुलाई महीने से प्रारंभ हो चुका है। इस तरह से समय-समय पर अनेकों गतिविधियां होती रहती है। गौतमबुद्ध नगर के जिला अस्पताल में एमबीबीएस के छात्रों के लिए ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, यह शासन स्तर का मामला है यदि उनकी तरफ से इस तरह की कोई गाइडलाइन आती है तो हम यहां पर उन छात्रों को इंटर्नशिप कराना शुरू कर देंगे। लेकिन इसके अलावा नर्सिंग और फार्मेसी जैसे क्षेत्रों में अस्पताल में इंटर्नशिप की सुविधा मौजूद है।।