टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (23 अक्टूबर, 2023): नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में वायु के प्रदूषण का स्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है। पराली के धुएं की वजह से यहां की हवाएं जहरीली होती जा रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार जाने के आसार जताए जा रहे हैं।
17 अक्टूबर को नोएडा में AQI 80 था, वहीं कल यानी 22 अक्टूबर को AQI 304 पर पहुंच गया। यदि ग्रेटर नोएडा की बात की जाए तो 17 अक्टूबर को AQI 108 था जो अब 354 पर पहुंच चुका है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक यह 400 के पार जाने की उम्मीद है और अगले तीन दिन में इससे राहत मिलना मुश्किल है। ग्रेप के नियम लागू होने के बावजूद दोनों शहर का AQI रेड जोन में पहुंच गया है।।