टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (16 दिसंबर 2023): फोनरवा के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव की तारीख 07 जनवरी 2024 को 10:00- 1:00 बजे एवं मतगणना की तारीख 07 जनवरी को 03:00-05:00 बजे तक तय की गई है।
चुनाव की पूरी डिटेल्स
• चुनाव की घोषणा: 18 दिसंबर 2023
•डिस्प्ले ऑफ फाइनल वोटर लिस्ट: 23 दिसंबर 2023
• डिस्प्ले ऑफ लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स, आफ्टर स्क्रूटिनी ऑफ नॉमिनेशंस रिसिव्ड: 30 दिसंबर 2023
• विड्रॉल ऑफ नॉमिनेशंस: 01 जनवरी 2024
• डिस्प्ले ऑफ फाइनल कंटेस्टेंट्स लिस्ट: 02 जनवरी 2024
• चुनाव की तिथि: 07 जनवरी 2024
• मतगणना की तिथि: 07 जनवरी 2024
बता दें कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया फोनरवा, ए -111, सेक्टर -52 नोएडा में संपन्न किया जाएगा।।
इन अधिकारियों की हुई नियुक्ति
निर्वाचन अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की फोनरवा चुनाव के लिए तीन नए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह और जिला समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक हिमांशु के नाम शामिल हैं।