नोएडा हाट में सरस आजीविका मेला का उद्घाटन, ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव सहित कई अधिकारी रहे मौजूद

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (20 फरवरी 2024): ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव ने नोएडा हाॅट में सरस आजीविका मेला 2024 का उद्घाटन किया। इस मेले का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। सभी दीदियों को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का मकसद है।

सरस आजीविका मेले में विभिन्न राज्यों से आई महिलाएं अपने हाथों से निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह ने महिलाओं को सराहा और उनके प्रयासों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। सरकार का प्रयास है कि हर ग्रामीण महिला को अपना रोजगार हो। ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव चरणजीत सिंह और स्वाति शर्मा ने भी महिलाओं का स्वागत किया और उनके उत्पादों को सराहा।

इस मेले में राज्यों के व्यंजनों का भी प्रदर्शन हो रहा है। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार की यह पहल महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन में मदद करेगी और उन्हें स्वावलंबी बनाने में भी मदद करेगी। सरस आजीविका मेला 16 फरवरी से 04 मार्च तक चलेगा। इस मेले में ग्रामीण अंचल से आई महिलाएं अपने प्रदर्शन के माध्यम से समाज को प्रेरित करेंगी।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।