लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण में होगी वोटिंग

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16 मार्च 2024): लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि इस बार देश में सात चरणों में चुनाव होंगे वहीं गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए चुनाव की तारीख दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को तय की गई है।

आज से लोकतंत्र के उस पर्व की शुरुआत हो चुकी है जिसका इंतजार लोगों को काफी समय से था। आपको बता दें कि 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) से 1 जून, 2024 (शनिवार) तक सात चरणों में चुनाव किए जाएंगे वहीं वोट की काउंटिंग 4 जून को होगी।

अभी गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा की तरफ से सांसद प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को घोषित किया गया है। वहीं इंडिया ब्लॉक की तरफ से किसी सांसद प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।